Agniveer Yojana Viral News Fake 2024 : अग्निपथ योजना हुए बड़े बदलाव की खबर झूठी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Agniveer Yojana Viral News Fake 2024:-नमस्कार दोस्तों दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है की अग्निपथ स्कीम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा बहुत सारे बदलाव किए गए हैं जिसमें सैनिकों को शहीद का दर्जा पेंशन और जो 4 साल की सेवा में सेवा है उसे 7 साल की बताया जा रहा है |

लेकिन यह सब बिल्कुल फेक है एक भारत की जांच एजेंसी जो कि ऐसे तथ्यों की जांच करती है उसने इसे फर्जी बताया है तो ऐसी किसी भी प्रकार की खबर पर यकीन ना करें यह खबर बिल्कुल फर्जी है पुलिस के द्वारा ऐसे सामाजिक तत्वों जो इस फर्जी खबर को बनाकर शेयर करते हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं

BSF Group B And C Recruitment 2024 Apply Online : बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Agniveer Yojana Viral News Fake 2024 अग्निपथ(अग्निवीर) योजना हुए बड़े बदलाव क्या-क्या हैं

इस अग्निपथ योजना के तहत पिछले 4 साल से जितने भी जवान सेवा के अंदर भर्ती किए गए हैं उनकी सेवा 4 साल ही वह अपनी सेवा सेवा को दे सकते हैं उसके बाद में सेवा के अधिकारियों के द्वारा निर्धारित किया जाएगा कि उन्हें परमानेंट किया जाता है या फिर 4 साल के बाद में सेवानिवृत्ति किया जाता है इन सभी जवानों को ना तो किसी भी प्रकार की पेंशन दी जाती थी |

ना किसी प्रकार का सैनिक सम्मान दिया जाता था अगर सैनिक युद्ध लड़ते-लड़ते बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो उसे शाहिद का दर्जा भी नहीं दिया जाता था किसी के खिलाफ बहुत ज्यादा नारे बजे की गई तथा धरना प्रदर्शन किए जाने पर सरकार के द्वारा अपने निर्णय पर संशोधन किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार हैं |

Agniveer Yojana Viral News Fake 2024
  • 25 प्रतिशत परमानेंट से अब 60% परमानेंट कर दिया गया है
  • जितनी भी टेक्निकल पोस्ट है उन सभी को परमानेंट कर दिया गया है
  • अब जवानों को 4 साल की बजाय 7 साल तक सेवा में सेवा देने का मौका मिलेगा
  • अगर युद्ध में किसी भी प्रकार से ड्यूटी पर सैनिक की डेथ हो जाती है या फिर मृत्यु हो जाती है तो उसकी फैमिली को आजीवन तक पेंशन दी जाएगी|
  • इन चार सालों में फौजी की ट्रेनिंग को 24 सप्ताह का किया गया था लेकिन अब इसे 42 सप्ताह का बढ़ा दिया गया है
  • इसी प्रकार जो जवानों को 4 साल के अंदर हर महीने भुगतान किया जाता था उसे भुगतान में सैलरी बढ़ोतरी होने की भी बात कही गई है
  • वह इसी के साथ सैनिक जिस पद पर सेवा में भर्ती होता है उसे पद से उसका प्रमोशन भी होगा
  • अब से जो जवान नई सी के अंदर भर्ती किए जाएंगे उन्हें अग्नि वीर का दर्जा नहीं दिया जाएगा वह सभी सैनिक सैनिक समान योजना के तहत सेवा में भर्ती होंगे
  • केंद्र सरकार के द्वारा ही इस योजना का नाम अग्निपथ या अग्नि वीर रखा गया था जिसे अब बदलकर सैनिक समान योजना कर दिया गया है
  • पहले 4 साल के अंदर सैनिक को सिर्फ 24 लाख का पैकेज मिलता था लेकिन अब टोटल पैकेज 41 लाख जो की सैनिक को रिटायरमेंट के बाद सरकार की ओर से दिया जाता है
  • 7 साल के बाद सरकार के द्वारा ग्रांटेड नौकरी प्रोवाइड की जाएगी
  • सभी केंद्र वेकेंसी 15% विश्राम
  • अगर किसी सैनिक की युद्ध में मृत्यु हो जाती है तो उसे एक योद्धा की तरह पूरी सुविधा दी जाएगी जो एक शहीद सैनिक को दी जाती है जैसा कि यह अग्नि वीर स्कीम शुरू होने से पहले सैनिकों को जो सुविधा दी जाती थी शहीद होने के बाद में वह सभी प्रकार की सुविधा अब फिर से दी जाएगी

अग्निपथ स्कीम से अब कितने प्रकार के चेंज हुए हैं भैया मैं आपके पूरे ऊपर बता दिए अब आपको यह बताने वाला हूं कि सैनिक समान योजना में अगर किसी भी प्रकार से सैनिक की डेथ हो जाती है मृत्यु हो जाती है तो उसे कितना पैकेज दिया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे एक चार्ट के माध्यम से मैं आपको उपलब्ध करा रहा हूं

RELAUNCHED AGANIPATH : Sainik Samman Scheme 2024

AGANIPATH SCHEMETYPE OF DIFFERENCESAINIK SAMANA SCHEME
04 YEARS DUTY PERIOD7 YEARS
22 LACKSTOTAL INCOME41 LACKS
50 LACKSAFTER DEATH75 LACKS
2/ YEARSVACANCY2/ YEARS
10%REAXATION15%
24 WEEKSTRAINIG PEROD42 WEEKS
APPLYNOCNOT APPLY
30 DAYSHOLIDAY45 DAYS

SAINIK SAMANA SCHEME STARTED

केंद्र सरकार के द्वारा सैनिक सम्मान योजना को 2024 फरवरी माह के बाद से शुरू माना जाएगा सैनिक सम्मान योजना फरवरी 2024 की रिक्ति के बाद शुरू की गई आप जैसे ही तीनों सेनन में से किसी भी सुना कि नहीं भारती आती है तो उसे भारती के अंदर यह सभी चीज लागू हो जाएगी और जो टेक्निकल पोस्ट है वह सभी परमानेंट कर दिया जाएंगे इस बात की ऑफिशियल घोषणा राजनाथ सिंह जी के द्वारा की गई है जो आज से लागू है |

Agniveer Yojana Viral News Fake 2024

1 thought on “Agniveer Yojana Viral News Fake 2024 : अग्निपथ योजना हुए बड़े बदलाव की खबर झूठी”

  1. Pingback: Sainik Samman Scheme 2024 replaced Agnipath Scheme, Defense Minister Rajnath Singh made major changes in Agniveer Scheme

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top