ATM Card Application Form:-आज के टाइम में एटीएम कार्ड का उसे बहुत ज्यादा होने लग गया है | आप भी अपने अकाउंट का एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं और आपको शाखा में जाकर एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखनी है | अगर आपका बैंक अकाउंट में पहले से खाता है | तो आपको काउंटर पर जाकर कहना है | कि हमें एटीएम कार्ड लेना है |
और वहां से एक एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म ले लेना है | एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के 10 या 15 दिन के अंदर ही एटीएम कार्ड कंपनी के द्वारा आपका एटीएम आपके घर पर बाय पोस्ट पहुंचा दिया जाता है | आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने वाले हैं | कि आप ATM Card Application Form किस प्रकार भर सकते हैं |
और क्या-क्या जानकारी उसमें भरी जाती है | कौन-कौन से दस्तावेज उसके साथ लगाए जाते हैं | और इसी के साथ हम अपने आर्टिकल में ATM Card Application Form पीडीएफ भी साथ में दे रहे हैं | जहां से आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर घर से फॉर्म भर के ले जा सकते हैं |
और वहां शाखा में जाकर सीधा आपको जमा करवाना है | और आपका एटीएम कार्ड वहां से जारी कर दिया जाएगा | अगर आप एटीएम कार्ड बनवाने से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ लें | और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले |
यह आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं | तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ ले | और नीचे दिए गए व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाए | हमारे चैनल पर बैंक के बारे में संपूर्ण डिटेल आपको उपलब्ध करवाई गई है |
ATM Card बनाने का उद्देश्य | ATM Card Application Form PDF
किसी भी व्यक्ति के द्वारा एटीएम कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य यही होता है | कि अगर वह किसी भी स्थान पर जाता है | तो उसे किसी भी समय पैसों की जरूरत हो | और उसके पास पैसे उपलब्ध नहीं हो | तो वह एटीएम कार्ड के माध्यम से उसे जहां भी जरूरत होती है | तो वह अपने नजदीकी एटीएम से जाकर पैसे निकलवा सकता है | इसलिए किसी भी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बनवाने का मुख्य उद्देश्य यही होता है |
अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश एटीएम कार्ड नहीं बनवा पता है | या उसने नहीं बनवाया है | अभी तक तो बनवा लें | क्योंकि एटीएम कार्ड किसी भी जगह आपको कहीं भी काम आने वाला एक ऐसा कार्ड है | जिसके माध्यम से अगर आपको कहीं पर भी पैसे की जरूरत हो | और आपके पास पैसे उपलब्ध नहीं हो | तो आप अपने नजदीकी एटीएम कार्ड पर जाकर निकाल सकते हैं | और आप उन पैसों का उपयोग कर सकते हैं | किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड आप कहीं भी उसे कर सकते हैं |
क्योंकि आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड अगर बनवेट हैं | तो आप उसका उपयोग भी कहीं पर भी और किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड में उपयोग कर सकते हैं | एटीएम कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया आपको हमारे इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है | तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ ले | और एटीएम कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझ ले |
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
You Tub Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
ATM Card बनाने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें | ATM Card Application Form PDF
हर बैंक में आपको एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन अलग-अलग प्रकार से देखने को मिल जाएगी | हर बैंक का एक अलग-अलग फॉर्मेट तैयार किया जाता है | उस फॉर्मेट के हिसाब से उस फॉर्म को भरकर आपको जमा करवाना होता है | लेकिन हर फॉर्मेट अलग-अलग होता है |
लेकिन लगभग जानकारी से ही आपको फॉर्म के अंदर भरनी होती हैं | तो आज हम आपके सामने गवर्नमेंट दिखा रहे हैं | लगभग आपको इसी प्रकार से एक एप्लीकेशन लिखकर दे देनी है |
आपका पता: आपका फ़ोन नंबर: आपका ईमेल आईडी: तारीख: [अपने बैंक के पते] [बैंक का नाम] प्रिय सर, सादर निवेदन है कि मुझे अपने खाते से जुड़ा एटीएम कार्ड चाहिए | मेरा खाता [आपका खाता नंबर] है और मैं इस एटीएम कार्ड की आवश्यकता महसूस कर रहा हूँ ताकि मैं बैंक से आसानी से पैसे निकाल सकूँ और अन्य वित्तीय लेन-देन कर सकूँ | कृपया मुझे एटीएम कार्ड जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचना दें और उनके साथ किस तरीके से आवेदन कर सकता हूँ | मैं आपकी शीघ्र प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूँ और इस आवेदन को पूरा करने के लिए आपके मार्गदर्शन का आभारी रहूँगा | धन्यवाद, [आपका नाम] दिनांक आपके हस्ताक्षर |
ATM Card Application Form PDF Download Update 2024
आर्टिकल का नाम | ATM Card Application Form PDF Download |
लाभार्थी | भारत का हर नागरिक |
लाभ | ATM Card प्राप्त |
उद्देश्य | जरूरतमंद को देना |
ऑफिशल पोर्टल | click hear |
अपडेट | 2024 |
ATM Card Application Form PDF Download In English
Your address: Your phone number: Your Email ID: date: [your bank address] [Name of bank] Dear Sir, It is a respectful request that I need an ATM card linked to my account. My account is [your account number] and I need this ATM card so that I can easily withdraw money from the bank and do other financial transactions. Please inform me the documents required for issuance of ATM card and how can I apply with them. I look forward to your prompt response and would be grateful for your guidance in completing this application. Thank you, [your name] Date your signature |
इसके बाद आपको बैंक की नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है | सारी ट्रिम एंड कंडीशन पढ़ने के बाद में आपको इसके साथ आपके दस्तावेजों की एक-एक फोटो कॉपी लगा देनी है | उस फोटोकॉपी पर आपको खुद के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर लिखकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा करवा देना है | आप साथ आगे अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म की जांच की जाएगी | और आपका फॉर्म अगर सही होगा | तो बैंक शाखा के द्वारा आपका एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाएगा |
ATM Card बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | ATM Card Application Form PDF
अगर आप अपना खुद का एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं | तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि सरकार के द्वारा एटीएम कार्ड बनाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट को अनिवार्य रखा गया है | अगर आपके पास वह डॉक्यूमेंट होते हैं | तो यह आप एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं | यानी अगर आपको एटीएम कार्ड लेना है | तो इसके लिए इन दस्तावेज की जरूरत होगी | जो कि आपको आर्टिकल में नीचे बताए गए हैं | तो आप आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ लें | और आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले,
- आधार कार्ड.
- पैन कार्ड.
- पासवर्ड साइज फोटो.
- मोबाइल नंबर.
- बैंक डायरी.
- जरूरी फॉर्म.
ATM Card बनाने के लिए जरूरी योग्यता | ATM Card Application Form PDF
अगर आप एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं | तो इसके लिए हर बैंक की अलग-अलग योग्यता रखी गई है | अगर आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवेट हैं | तो आपके पास बैंक की ओर से रखी गई योग्यता होनी जरूरी है | अगर आपके पास यह योग्यता होती है | तो ही आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं | वरना आप एटीएम कार्ड नहीं बनवा सकते | तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ लें | आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से एटीएम कार्ड बनाने के लिए जरूरी योग्यता क्या होती है | इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं,
- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने की आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है |
- जिस बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं उसे बैंक में आपका खाता होना जरूरी है |
- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है |
- खुद का बैंक खाता होना जरूरी है |
- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी एप्लीकेशन आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है | तो आप आर्टिकल के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |
- तो इस प्रकार एटीएम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता रखी गई है |
बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए फॉर्म को कैसे भरें हिंदी में
सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक बैंक का नाम :- ………………… (यहां अपने बैंक का नाम लिखें) पता :- ……………………. (यहां अपनेबैंक शाखा का पता लिखें) विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र महोदय , श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 12XXXXX99 है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो। अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये। आपका विश्वासी नाम:- ……………………… (अपना नाम लिखें) A / C सं :- ………………….. (अपना खाता संख्या लिखें ) ATM CARD: ………………………. (अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें) मोबाइल नंबर:- ………………………….(अपना मोबाइल नंबर लिखें) पता: ………………. (अपना पता लिखें) हस्ताक्षर: ……………………….. (यहां पर आपसे Signature करें) |
Application for giving ATM card from bank in English
To, Mr. Branch Manager Bank Name :- ……………………… (Enter your bank name here) Address :- ……………………. (Enter your bank branch address here) Subject:- Application letter for blocking ATM card Sir , Sir, I request that my savings account is in your bank branch whose account number is 12XXXXX99. My ATM card has been lost or stolen somewhere in the market, due to which I want to block my ATM card so that I do not face any financial inconvenience. Therefore, I request you to block my ATM card as soon as possible. Yours faithfully Name:- ……………………… (Enter your name) A/C No. :- ……………………….. (Enter your account number) ATM CARD: ………………………. (Enter your ATM card number) Mobile Number:- ……………………….(Enter your mobile number) Address: ………………. (Enter your address) Signature: ……………………….. (Please sign here) |
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक बैंक का नाम :- ………………… (यहां अपने बैंक का नाम लिखें) पता :- ……………………. (यहां अपनेबैंक शाखा का पता लिखें) विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र महोदय , श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 12XXXXX99 है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो। अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये। आपका विश्वासी नाम:- ……………………… (अपना नाम लिखें) A / C सं :- ………………….. (अपना खाता संख्या लिखें ) ATM CARD: ………………………. (अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें) मोबाइल नंबर:- ………………………….(अपना मोबाइल नंबर लिखें) पता: ………………. (अपना पता लिखें) हस्ताक्षर: ……………………….. (यहां पर आपसे Signature करें) |
Bank Of Baroda Atm Card Apply Form Pdf 2024
How to write application for closure of ATM card In English
To,
Mr. Branch Manager
Bank Name :- ……………………… (Enter your bank name here)
Address :- ……………………. (Enter your bank branch address here)
Subject:- Application letter for blocking ATM card
Sir ,
Sir, I request that my savings account is in your bank branch whose account number is 12XXXXX99. My ATM card has been lost or stolen somewhere in the market, due to which I want to block my ATM card so that I do not face any financial inconvenience.
Therefore, I request you to block my ATM card as soon as possible.
Yours faithfully
Name:- ……………………… (Enter your name)
A/C No. :- ……………………….. (Enter your account number)
ATM CARD: ………………………. (Enter your ATM card number)
Mobile Number:- ……………………….(Enter your mobile number)
Address: ………………. (Enter your address)
Signature: ……………………….. (Please sign here)
SBI Bank Atm Card Apply Form Pdf 2024
SBI बैंक एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक (यहाँ पर अपना बैंक का पता लिखें) विषय– एटीएम कार्ड (34XXXXX46XXX) ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं ………………… (यहाँ पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक 89835xxxxx (यहाँ पर अपना खाता नंबर लिखे) है, मेरा एटीएम कार्ड कही गुम गया है इसलिए मुझे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है। मेरा ATM कार्ड नंबर 12221569fhjx. है। अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें। धन्यवाद दिनांक………………….. (अपना नाम लिखें)……………… (पता)………………… (खाता क्रमांक)………………. (एटीएम नंबर)…………………… (मोबाइल नंबर)………………… |
एटीएम कार्ड को बंद करवाने के लिए आपके पास आपकी कोई भी एक आईडी होनी जरूरी है | आपको अपने पासबुक साथ में लेकर जानी है | और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर ब्रांच में जमा करवा देनी है |
ब्रांच के अधिकारियों द्वारा आपका एटीएम कार्ड तुरंत ही ब्लॉक कर दिया जाएगा और आप एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं | अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर होते हैं |
Bank Of Baroda ATM Block Application In English 2024
अगर आपका भी एटीएम कार्ड खो चुका है और आप उसको बंद करवाना चाहते हैं | तो तो आपको ब्रांच में जाकर एक फॉर्म को भरना होगा | जिसका फॉर्मेट आपको हमारे आर्टिकल में दिया गया | आप यहां से प्रिंट आउट निकाल कर इसको पूरा फॉर्म भरकर ब्रांच में जाकर जमा करवा सकते हैं | और आपका एटीएम कार्ड ब्रांच की ओर से ब्लॉक कर दिया जाएगा,
To, Bank Manager Bank of Baroda (Enter your bank address here) Subject – Application form for blocking ATM card (34XXXXX46XXX) Sir, It is my humble request that I am the account holder of ……………………… (write my name here) in your bank. My account number is 89835xxxxx (write your account number here), my ATM card is lost somewhere so I want to get my ATM card blocked. My ATM card number is 12221569fhjx. Is. Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible. Thank you Date………………….. (write your name)………… (Address)………………… (Account Number)………………. (ATM No.)…………………… (mobile number)………………… |
अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए | तो आप इसको ब्लॉक करवाने के लिए ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन भी दे सकते हैं और आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं |
सावधानी:-दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड उसे कर रहे हैं और आप एटीएम कार्ड दूसरी बैंक के एटीएम से उसे कर रहे हैं | तो आपको कहां से सात बार उपयोग करने के बाद उसे चार्ज लगता है | तो अगर आप यह एटीएम कार्ड उसे कर रहे हैं | तो सावधानी को जरूर पढ़ ले |
Application for closing SBI Bank ATM card in English
To, Bank Manager state Bank of India (Enter your bank address here) Subject – Application form for blocking ATM card (34XXXXX46XXX) Sir, It is my humble request that I am the account holder of ……………………… (write my name here) in your bank. My account number is 89835xxxxx (write your account number here), my ATM card is lost somewhere so I want to get my ATM card blocked. My ATM card number is 12221569fhjx. Is. Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible. Thank you Date………………….. (write your name)………… (Address)………………… (Account Number)………………. (ATM No.)…………………… (mobile number)………………… |
सभी बैंकों के हेल्पलाइन नंबर : ATM Card Apply
बैंक | हेल्पलाइन नंबर |
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) | 1800 1234, 1800 2100 |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | 1800 1800, 1800 2021, 1800 180 2222, 1800 103 2222 |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) | 1800 5700 000, 09015135135 |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 1800 2222 444, 09223011300 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) | 1800 200 2222, 1800 200 3333 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) | 1800 200 2222, 1800 200 3333 |
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) | 1800 180 1800, 1800 220 1800 |
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) | 1800 425 2424, 09223011333 |
आंध्र बैंक (Andhra Bank) | 1800 425 0000, 09223011333 |
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) | 1800 222 0000, 09223011300 |
केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया (CBI) | 1800 222 2222, 1800 222 0000 |
केनरा बैंक (Canara Bank) | 1800 222 2222, 1800 425 0000 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) | 1800 220 0000, 1800 222 2222 |
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) | 1800 222 0000, 09223011300 |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 1800 2222 444, 09223011300 |
FQAs एटीएम कार्ड बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
Q.1 एटीएम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?
- आधार कार्ड.
- पैन कार्ड.
- पासवर्ड साइज फोटो.
- मोबाइल नंबर.
- बैंक डायरी.
- जरूरी फॉर्म.
Q.2 एटीएम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने की आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है.
- जिस बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं उसे बैंक में आपका खाता होना जरूरी है.
- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है.
- खुद का बैंक खाता होना जरूरी है.
- एटीएम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी एप्लीकेशन आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है. तो आप आर्टिकल के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- तो इस प्रकार एटीएम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता रखी गई है.