BSNL Network Check / BSNL में पोर्ट करवाने से पहले 100 बार सोच लें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BSNL Network Check:- हेलो दोस्तों, भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई से अपने रिचार्ज की दरों में इजाफा कर दिया है इसी को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा BSNL का ऑप्शन चुना गया है बहुत से उपभोक्ता बढ़ाते रिचार्ज की महंगाई से परेशान होकर अपने सिम को BSNL के अंदर पोर्ट करवाने का विचार कर रहे हैं तो उनको बता दें कि BSNL ने हाल ही में अपना 4G लांच किया है BSNL टेलीकॉम का नेटवर्क भारत के कुछ राज्यों में ही सही तरीके से पहुंच रहा है |

BSNL Network Check
BSNL Network Check

जो ग्रामीण इलाके हैं वह वहां पर BSNL का नेटवर्क नहीं पहुंच रहा है अगर पहुंच भी रहा है तो वहां पर इंटरनेट नहीं चल रहा है तो ऐसे में अपना सिम कार्ड BSNL में पोर्ट करवाने से पहले BSNL Network Check जरूर चेक करें कि आपके इलाके या एरिया में BSNL का नेटवर्क आता है या नहीं आता है क्योंकि जो अन्य टेलीकॉम कंपनियां है जैसे जिओ वोडाफोन आइडिया एयरटेल सभी का 5G लॉन्च हो चुका है और BSNL का 4G अभी लॉन्च हुआ है तो BSNL में सिम पोर्ट करवाने से पहले एक बार BSNL Network Check जरूर चेक कर लेने की आपके एरिया में नेटवर्क पहुंच भी रहा है |

कि नहीं वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों का नियम होता है कि एक बार सिम पोर्ट करवाने के बाद में 90 दिन यानी 3 महीने तक कोर्ट वापस नहीं करवाया जा सकता इसलिए सिम पोर्ट करवाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि बीएसएनएल का नेटवर्क आपके घर पर आता है या नहीं आता है यह चेक करने के लिए नीचे एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है वहां से आप डायरेक्ट चेक कर सकते हैं |

BSNL Network Check

बीते दिनों में सभी उपभोक्ता रिचार्ज की महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसे में सभी उपभोक्ताओं के द्वारा अच्छा इंटरनेट तथा सस्ता पैक देने वाली कंपनी की ओर नजरे लड़ाई हुई है सस्ते प्लान की बात करें तो एक ही नाम सामने आता है जो कि बीएसएनएल है बीएसएनल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो आज भी बहुत सस्ती दर पर रिचार्ज उपलब्ध कराती है बाकी अन्य कंपनियों बीएसएनएल के मुकाबले काफी ज्यादा महंगे प्लान वाली है 3 जुलाई के बाद रिचार्ज की कीमतें बढ़ाने के बाद सभी उपभोक्ता बीएसएनल की ओर अपना रुख मोड़ चुके हैं |

बीएसएनल में अपना सिम पोर्ट करवाने से पहले जिस इलाके में आप निवास करते हैं वहां पर बीएसएनल का नेटवर्क प्रॉपर तरीके से पहुंच भी रहा है कि नहीं यह जरूर BSNL Network Check कर ले वरना आपको परेशानी हो सकती है आप घर बैठे यह चेक कर सकते हैं इसके लिए आप इस आर्टिकल में नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके अपने एरिया का नाम डालकर चेक कर सकते हैं कि आपके एरिया में बीएसएनल का 3G 4G 5G कौन सा नेटवर्क सही तरीके से आ रहा है उसके बाद ही आपको अपना सिम बीएसएनल के अंदर पोर्ट करवाना है अन्यथा बिना नेटवर्क के बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है

BSNL Network Check Kaise Check Karen

अगर आप भी अपना सिम कार्ड बीएसएनएल के अंदर पोर्ट करवा रहे हैं तो उससे पहले यह जरूर जचने कि आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क 3G 4G 5G में से कौन सा आता है या फिर नहीं आता है इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप यह जान सकते हैं

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट  nperf आधिकारिक वेबसाइट  पर आना होगा
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको मैप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
BSNL Network Check
  • अब आपको अपना कंट्री कोड और टेलीकॉम कंपनी सेलेक्ट कर लेनी है
  • तो आपसे आपका एरिया सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा आपका घर जहां जिस एरिया में है वह आपके यहां पर इंटर कर देना
  • अब गूगल मैप पर आपको अपने घर या एरिया की लोकेशन दिखाई जाएगी तथा उसे लोकेशन पर आपको लाल और नीले रंग के निशान दिखाई देंगे तथा ऊपर की साइड आपको 3G 4G और 5G नेटवर्क दिखाई देगा तो आप यहां से अच्छी तरीके से चेक कर सकते हैं कि आपके एरिया में सबसे ज्यादा नेटवर्क कौन सा पहुंच रहा है
  • अगर आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप BSNL के अंदर अपनी सिम पोर्ट ना करवाई अगर आपके एरिया के अंदर BSNL का 4G नेटवर्क सही तरीके से आ रहा है तो आप BSNL के अंदर अपना सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते हैं इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की सहायता से BSNL का नेटवर्क चेक कर सकते हैं

BSNL में पोर्ट करवाने से पहले 100 बार सोच लें / BSNL Network Check

जैसे-जैसे रिचार्ज की कीमत बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों का ध्यान BSNL की ओर आकर्षित हो रहा है बीएसएनल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है इस रिचार्ज के बाद कीमतों के कारण सभी लोगों का ध्यान इस और आकर्षित हुआ है इससे पहले BSNL की तरफ बहुत कम ध्यान दिया जाता था अब लोगों के द्वारा BSNL में पोर्ट को लेकर काफी ज्यादा सोच विचार किया जा रहा है क्योंकि भारत के सभी इलाकों में BSNL का नेटवर्क प्रॉपर तरीके से नहीं पहुंच पाता है और लोगों में इस बात को लेकर काफी कम काश है |

कि पोर्ट करवा या नहीं करवाई क्योंकि एक बार पोर्ट करवाने के बाद में आप 3 महीने तक वापस कोर्ट नहीं करवा पाएंगे क्योंकि भारतीय सरकार ट्राई के द्वारा या रूल या नियम बनाया गया है की एक बार पोर्ट करवाने के बाद में दूसरे टेलीकॉम में पोर्ट करवाने के लिए 90 दिन का अंतराल होना चाहिए इसलिए बीएसएनल में सिम पोर्ट करवाने से पहले यह जरूर से BSNL Network Check करने की आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क आता है या नहीं आता है वरना आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

Q. BSNL Network Check की वेबसाइट कौन सी है?

BSNL Network Check वेबसाइट यह  nperf आधिकारिक वेबसाइट  है

Q. BSNL में सिम पोर्ट करवाने में कितना समय लगता है?

BSNL टेलीकॉम कंपनी के अंदर अन्य टेलीकॉम कंपनी के सिम को अगर आप फारवर्ड करवाते हैं तो आपको तीन दिन का समय लगता है 3 दिन के बाद आपकी बीएसएनल टेलीकॉम की सिम शुरू हो जाएगी |

Q. BSNL में सिम पोर्ट करवाने पर कितने रुपए का चार्ज लगता है?

BSNL टेलीकॉम कंपनी के अंदर सिम पोर्ट करवाने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है या प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है आप अपने मोबाइल फोन के जरिए एक एसएमएस भेजकर अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top