Ladka Bhau Yojana Online Apply Link :- महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के बेरोजगारी स्तर को कम करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है हर राज्य में लगभग बेरोजगारी का तारा हर साल बढ़ रहा है जिससे युवाओं को नौकरी देना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि रोजगार है जो की सीमित है और जनसंख्या है कि दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है |
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम लाडका भाऊ योजना रखा गया है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा साथ में ₹10000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा 10 लाख बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है लाडला भाऊ योजना के फायदे, पात्रता , दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से जानेगे साथ में Ladka Bhau Yojana Registration Process, Status Check आदि के बारे में भी आपको यहा नीची पूरी जानकारी मिलेगी |
Ladka bhau yojana 2024
महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 में बजट की घोषणा करते वक्त महिलाओं के हित के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की गई थी इसी बजट के दौरान बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी एक लाभकारी कदम उठाया गया है जिससे उनका रोजगार दिलाया जा सके मुख्यमंत्री मांझा लाडका भाऊ योजना का फायदा लेने के लिए आपको इस योजना के तहत सरकार की ओर से जारी किया गया एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा यह एप्लीकेशन फॉर्म की डाउनलोड लिंक आपको इस आर्टिकल में नीचे दी गई है और इसे आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं
Ladka Bhau Yojana Online Apply Link Overview
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | Ladka bhau yojana 2024 |
राज्य | महाराष्ट्र |
संगठन | महाराष्ट्र राज्य सरकार |
योजना के घोषणा कर्ता | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की घोषणा | जुलाई 2024 |
लाभ | युवाओ को फ्री में प्रशिक्षण व प्रशिक्षण के दोरान हर महीने 6000 से 10000 रूपए तक सैलरी |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आवेदन की शुरुआत | July 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषणा की जाएगी |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष |
पात्र | महाराष्ट्र राज्य के युवा |
Official Website | Coming Soon |
Ladka bhau Yojana 2024 Apply Benefits
- लाडला भाई योजनेअंतर्गत युवकांना मोफत प्रशिक्षण दिले जाणार आहे.
- प्रशिक्षणादरम्यान, प्रत्येक युवकाला त्याच्या क्षमतेनुसार दरमहा 10,000 रुपये दिले जातील.
- तरुणांना रोजगार मिळणे सोपे होईल.
- तरुणांना विविध क्षेत्रात नोकरीच्या संधी उपलब्ध होतील.
- तरुणांना स्वयंरोजगारासाठीही मदत मिळेल.
- महाराष्ट्रातील 10 लाख तरुणांना याचा लाभ होणार आहे.
Ladka Bhau Yojana Maharashtra 2024
- युवा मूल रूप से महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए |
- बेरोजगार युवक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- युवा के पास न्ताक्ज़ सन्ताककोर या डिप्लोमा धारी होना चाहिए |
- युवा के पास पहले से किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए |
Ladka bhau yojana documents
- आधार कार्ड.
- निवास प्रमाण पत्र.
- आयु प्रमाण पत्र.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र.
- बैंक खाता.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट फ़ोटो.
महाराष्ट्र लडका भाऊ का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज ओरिजिनल होने चाहिए |
Ladka bhau yojana maharashtra online apply
- सर्वप्रथम तुम्हाला या योजनेच्या अधिकृत वेबसाइटवर यावे लागेल, ज्याची लिंक येथे दिली आहे.
- अधिकृत वेबसाइटच्या होम पेजवर, तुम्हाला मुलगा भाऊ योजना फॉर्मच्या लिंकवर क्लिक करावे लागेल.
- आता या योजनेचा फॉर्म तुमच्यासमोर उघडेल.
- तुम्हाला या फॉर्ममध्ये विचारलेली सर्व माहिती काळजीपूर्वक भरावी लागेल.
- आता या योजनेत मागितलेली कागदपत्रे व्यवस्थित स्कॅन करून योग्य स्वरूपात अपलोड करावी लागतील.
- सर्व आवश्यक कागदपत्रे अपलोड केल्यानंतर, तुम्हाला खाली दिलेल्या सबमिट बटणावर क्लिक करावे लागेल.
- सबमिट बटणावर क्लिक केल्यानंतर, तुमचा अर्ज पूर्ण होईल.
- आता तुम्ही या फॉर्मची प्रिंट काढू शकता आणि ते सुरक्षित ठेवू शकता.
- अशा प्रकारे तुम्ही मुलगा भाऊ योजनेचे ऑनलाइन अर्ज पूर्ण करू शकता.
टीप: लाडका भाऊ 2024 साठी सरकारकडून नवीन मार्गदर्शक तत्त्वे देखील जारी केली जातील. यासह, अधिकृत वेबसाइट आणि लाडका भाऊ अर्ज लिंक देखील जारी केली जाईल ज्याद्वारे तुम्ही ऑनलाइन अर्ज करू शकाल. आम्ही तुम्हाला येथे वेळोवेळी लाडला भाई योजनेचे नवीन अपडेट देत राहू.
Ladka bhau yojana registration
महाराष्ट्र लाडला भाई योजना अप्लाई लिंक के माध्यम से आवेदन करने के लिए आप सीधे अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है जिसमे New User Apply या फिर New Registration का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा
Ladka bhau Yojana 2024 online apply link
अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के शिक्षित बेरोजगार हैं और आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 17 जुलाई 2024 को इस योजना की घोषणा की गई थी Ladka bhau yojana 2024 official website को जल्दी ही जारी किया जाएगा अभी इस योजना की वेबसाइट को जारी नहीं किया गया है जारी किए जाने के बाद में आप वेबसाइट या फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे जब तक सरकार की ओर से अधिकारी की वेबसाइट जारी नहीं की जाती है तब तक किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचे |