Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024- Official Website माझा लड़का भाऊ योजना महाराष्ट्र

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024:- – महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं और छात्रों को इस योजना के माध्यम से व्यवहारिक कार्य प्रशिक्षण और कौशल प्रशिक्षण के साथ साथ 10 हजार रूपये की राशी प्रदान कि जायगी। सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह प्रशिक्षण युवाओं को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही युवाओं को महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता का लाभ भी दिया जाएगा यह राशी युवाओं को रोजगार की तलाश के लिए प्रदान की जाती हैं।

Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024
Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024

माझा लड़का भाऊ योजना के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश के लिए आर्थिक सहायता के रूप में भत्ता प्रदान किया जाता हैं। जिससे सभी युवा छात्रों को रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया जा सके। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया फॉर्म पीडीऍफ़, फॉर्म शुल्क और पात्रता मानदंडों को जानने के इच्छुक उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़े।

महाराष्ट्र लड़का भाव योजना / Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024

महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा इस साल 2024 के बजट में महिलाओं को लाभ पहुंचने के लिए बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया गया हैं अपने राज्य के बेरोजगारी के स्तर को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगारों के हित के लिए Maharastra Maza Ladka Bhau Yojana को शुरू किया गया हैं इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल के अनुसार सरकार की और से प्रशिक्षण दिया जाएगा |

ताकि वह अपनी फील्ड के अंदर अपना करियर बना सके इसी के साथ सरकार के द्वारा ट्रेनिंग के साथ-साथ आर्थिक सहायता के रूप में 10000रु की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंदर बेरोजगारी के स्तर में कमी लाना हैं तथा राज्य के युवाओं को अच्छा रोजगार दिलाना हैं |

Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024 Highlight

विषय -वस्तुविवरण
योजना का नामलड़का भाऊ योजना / Ladka Bhau Yojana
देशभारत
संगठनमहाराष्ट्र राज्य सरकार
घोषणावर्ष 2024-25 के बजट में
घोषणा कर्तावित्त मंत्री अजीत पवार
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतsoon
आवेदन की अंतिम तिथिघोषणा की जाएगी
पात्रमहाराष्ट्र राज्य के बेरोजगार युवा
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक
लाभनि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण & 10,000 रुपए प्रतिमाह
Official Websiteजल्द ही उपलब्ध (अभी तक घोषित नहीं)
Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024

महाराष्ट्र राज्य सरकार की इस नई सरकारी योजना के शुरू करने से राज्य में लड़का भाऊ योजना से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को सरकार के द्वारा हर महीने 10,000 रूपए तक की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करने की घोषणा की है। ये सहायता राशी या आर्थिक लाभ सभी युवाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर कम -ज्यादा हो सकता है। जैसें की 12वीं पास को 5 हजार तथा कोलेज पास को 10 हजार प्रदान किये जाते हैं |

Eligibility for Maza Ladka Bhau Yojana Maharashtra

मांझा लाडका भाऊ योजनेसाठी अर्ज करणाऱ्या सर्व उमेदवारांना पात्रता निकषांसाठी राज्य सरकारच्या अटी पूर्ण कराव्या लागतील. या सर्व पात्रता अटी राज्य सरकारने निश्चित केल्या आहेत. जर एखादा उमेदवार पात्रतेच्या अटींची पूर्तता करू शकत नसेल, तर अशा स्थितीत त्या उमेदवाराचा अर्ज राज्य सरकारकडून रद्द केला जाईल.

  • अर्जदार हा मूळचा महाराष्ट्र राज्यातील असणे आवश्यक आहे.
  • अर्जदार पूर्णपणे बेरोजगार असणे आवश्यक आहे.
  • अर्जदाराचे वय 18 ते 35 वर्षांच्या दरम्यान असावे.
  • अर्जदाराची शैक्षणिक पात्रता किमान १२वी पास, डिप्लोमा, पदवीधर असावी.
  • या योजनेसाठी राज्यातील बेरोजगार तरुणच पात्र असतील.
  • अर्जदाराचे बँक खाते आधार कार्डशी जोडलेले असावे.
  • अर्जदार फक्त महाराष्ट्र राज्यातील तरुण किंवा विद्यार्थी या योजनेसाठी पात्र असतील.

Documents required for Maza Ladka Bhau Yojana Maharashtra 2024

  • गुणपत्रिका
  • ओळखपत्र
  • आधार कार्ड,
  • पत्त्याचा पुरावा
  • वय प्रमाणपत्र
  • चालक परवाना
  • शैक्षणिक पात्रता प्रमाणपत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट आकाराचा फोटो
  • बँक खाते पासबुक

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 Registration

  • सर्व प्रथम उमेदवाराला बॉय भाऊ योजनेच्या अधिकृत वेबसाइटवर जावे लागेल.
  • त्यानंतर उमेदवाराला वेबसाइटच्या होम पेजवर नोंदणी पर्यायावर क्लिक करावे लागेल.
  • यानंतर, उमेदवाराला मुलगा भाऊ योजना ऑनलाइन नोंदणी/फॉर्ममध्ये विचारलेली सर्व माहिती योग्यरित्या भरावी लागेल.
  • यानंतर उमेदवाराला ऑनलाइन नोंदणी फॉर्ममध्ये विचारलेली कागदपत्रे अपडेट करावी लागतील.
  • यानंतर उमेदवाराला अर्ज तपासावा लागेल आणि तो सबमिट करावा लागेल.
  • यानंतर उमेदवाराला अर्ज क्रमांक मिळेल, तुम्हाला स्क्रीन शॉट घ्यावा लागेल.

लाडका भाऊ योजना 2024 साठी ऑनलाइन अर्ज कसा करावा

  • सर्व प्रथम उमेदवाराला विभागाच्या अधिकृत वेबसाइटवर जावे लागेल.
  • विभागाची अधिकृत वेबसाइट लवकरच अपडेट होईल
  • उमेदवाराला माझा लाडका भाऊ योजनेचा पर्याय निवडावा लागेल.
  • त्यानंतर, उमेदवाराने विभागाद्वारे जारी केलेली मार्गदर्शक तत्त्वे काळजीपूर्वक वाचली पाहिजेत आणि पात्रतेच्या अटी पूर्ण कराव्यात.
  • त्यानंतर उमेदवारांनी ऑनलाईन अर्जाचा पर्याय निवडून पुढे जावे.
  • आता उमेदवारांनी त्यांच्या अर्जामध्ये त्यांचे वैयक्तिक तपशील योग्यरित्या भरावेत.
  • आणि विभागाकडून मागितलेली सर्व आवश्यक कागदपत्रे अर्जासोबत जोडा.
  • आणि अर्जाची फी भरून अर्ज सबमिट करा.
  • आता उमेदवारांनी त्यांच्या अर्जाची प्रिंट आउट घेणे आवश्यक आहे.

वेबसाइट जारी होने के बाद में आप इस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं ऑफिसियल वेबसाइट जारी होने तक इंतजार करें |

How to Online Apply for Maza Ladka Bhau Yojana 2024

  • First of all, the candidate has to visit the official website of the department.
  • The official website of the department will update soon.
  • The candidate has to select the option of Maza Ladka Bhau Yojana.
  • After that, the candidate should carefully read the guidelines issued by the department and fulfill the eligibility conditions.
  • After that, the candidate should proceed by selecting the option of Apply Online.
  • Now the candidate should fill his personal details correctly in his application form.
  • And attach all the necessary documents demanded by the department with the application form.
  • And pay the application fee and submit the application form.
  • Now the candidate must get a print out of his application form.

Maza Ladka Bhau Yojana GR PDF

महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा लाडका भाऊ योजना जीआर पीडीएफ को आप स्वयं ऑनलाइन सरकार के गर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे बताई गई हैं |

  • सबसे पहले महाराष्ट्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर शासन निर्णय के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आपको मांझी लड़का भाऊ योजना के आगे जो पीडीएफ लिंक दिख रहा है उसे पर क्लिक करना हैअब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मांझी लाडका भाऊ योजना GR PDF खुलकर आ जाएगा |
  • यह पीडीएफ आपकी मूल भाषा मराठी के अंदर है इसे आपको डाउनलोड कर लेना हैं |
  • डाउनलोड करने के बाद में आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर आवेदन के साथ शामिल कर सकते हैं |

लाडका भाऊ योजना महाराष्ट्र GR PDF Download / Maza Ladka Bhau Yojana Online Apply 2024

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लाडका भाऊ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इस योजना में युवाओं को GR PDF डाउनलोड करके उसमें दिए गये नियम और गाइड लाइनको ध्यान से पढ़ सकते हैं GR PDF आप महाराष्ट्र राज्य के GR पोर्टल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको “शासन निर्णय” के लिंक पर क्लिक करके मांझी लाडका भाऊ योजना वाले पीडीएफ को डाउनलोड करना हैं

यहां से आप मांझी लाडका भाऊ योजना का जीआरपीडीएफ आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे इसी के साथ इस योजना में जो आवेदन प्रक्रिया,आवेदन पत्र,पात्रता,लाभ राशि योजना का उद्देश्य के बारे में पूरी जानकारी आपके ऊपर प्रदान की गई हैं |

Q. महाराष्ट्र लडका भाऊ योजना क्या हैं?

महाराष्ट्र लडका भाऊ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना हैं इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण देखें नौकरी के लिए तैयार किया जाता हैं तथा इसी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 10000रु की सहायता राशि वरदान की जाती हैं |

Q. महाराष्ट्र लडका भाऊ से कितने राशि प्राप्त होती हैं?

महाराष्ट्र लडका भाऊ से प्रत्येक बेरोजगार को ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद में 10000रु की आर्थिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती हैं |

Q. महाराष्ट्र लडका भाऊ योजना को किसकी तर्ज पर शुरू किया गया हैं?

महाराष्ट्र लडका भाऊ योजना तो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तर्ज पर शुरू किया गया हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top